Published On: Wed, Nov 20th, 2024

Road Accident Mandi: Speeding Car Went Out Of Control And After Jumping 100 Meters In The Air – Amar Ujala Hindi News Live


संवाद न्यूज एजेंसी , मंडी
Published by: Krishan Singh

Updated Wed, 20 Nov 2024 11:54 AM IST

मंडी के मलोरी में टनल के बाहर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मारने के बाद हवा में 100 मीटर हवा में उछलने के बाद मकान की छत से टकरा गई। 

loader

road accident mandi:  speeding car went out of control and after jumping 100 meters in the air

100 मीटर हवा में उछलने के बाद मकान की छत से टकराई कार।
– फोटो : संवाद



विस्तार


मनाली-किरतपुर फोरलेन के तहत मंडी के मलोरी में टनल के बाहर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मारने के बाद हवा में 100 मीटर हवा में उछलने के बाद मकान की छत से टकरा गई। हादसे में चार युवक जख्मी हुए हैं। इनमें एक की हालत गंभीर है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार युवकों का एक दोस्त आर्मी में भर्ती है और मंगलवार को वापस जा रहा था। मंडी बस अड्डे में बस छूट जाने पर दोस्त उसे टनल के रास्ते बिंद्रावणी बस के लिए ले गए । दोस्त को बस में भेजने के बाद वापस लौट रहे थे।

जैसे ही मलोरी टनल से तेज रफ्तार से निकले तो चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और फोरलेन में साइड में खड़ी स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार हवा में उछलती हुई सेवानिवृत डीएसपी  के घर की छत से जा टकराई। टकराने के बाद गाड़ी फिर से एक डंगे पर टिक गई। जोरदार धमाके की आवाज सुनते ही घर मालिक बह्मदास और सरोज आर्य बाहर निकले और शोर मचाया। आसपास के लोगों के साथ वहां साथ लगते दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और राहत अभियान चलाया। छत से कार के टकराने के बाद एक युवक काफी दूर गिर गया था। जबकि बाकि तीनों गाड़ी में ही फंसे थे। बाद में इन्हें घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उधर जोनल अस्पताल में चारों युवकों में एक की हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>