Rising Rajasthan: Cm Announces New Department And Migrant Day For Migrant Rajasthanis – Amar Ujala Hindi News Live
राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रवासी राजस्थानियों के लिए राजस्थान में नया विभाग बनाया जाएगा। इसके साथ ही 10 दिसंबर राजस्थान में प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा। राइजिंग राजस्थान कॉनक्लेव में मंगलवार को प्रवासी राजस्थानियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों को यहां कोई परेशानी न आए इसके लिए हर जिले में सिंगल प्वाइंट बनाया जाएगा। भजनलाल ने कहा कि यहां होटल्स की मांग बढ़ रही है, इसके लिए हमने रिप्स पॉलिसी में संशोधन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां 82 तरह के खनिज भंडार हैं। पिछले साल से राज्य के खनिज ब्लॉक की नीलामी में तेजी लाई गई है।
प्रवासी समिट में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थानी देश के अलग-अलग प्रदेशों में बिजनेस को बढ़ाने के साथ-साथ ही सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। यहां भी राजस्थानी प्रवासी रहते हैं। वहां गौशाला बनाने, धर्मशाला बनाने और यहां तक की वहां पर शमशान बनाने का काम भी राजस्थानी कर रहे हैं। आप लोग राजस्थान के मिट्टी की खुशबू को हर जगह फैला रहे हैं। सीएम ने प्रवासी राजस्थानियों से अपने माटी में निवेश करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजस्थान पर्यटन में विशेष स्थान रखता है।
लालफीताशाही खत्म कर रेड कारपेट बिछाया
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमने निवेशकों के लिए लालफीताशाही खत्म करके लाल कारपेट बिछाने का काम किया है। हम 21 नई पॉलिसी लेकर आए हैं। उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने दिया स्वागत भाषण। प्रवासी राजस्थानियों से कहा कि आपका आपके घर में स्वागत है और जब आप अपने घर पर आते हैं तो वह एक त्योहार होता है।