review of drinking water supply and sewerage works in Sriganganagar | श्रीगंगानगर कलेक्टर बोलीं- निर्बाध और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हमारी प्राथमिकता: कलेक्ट्रेट में मीटिंग ली, अधिकारियों को दिए निर्देश – Sriganganagar News

श्रीगंगानगर आरयूआईडीपी की सिटी लेवल कमेटी की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने की। गंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी भी मौजूद रहे। बैठक में शहर में तृतीय चरण की परियोजना के तहत चल रहे सीवरेज और पेयजल सप्लाई तंत्र
.
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग समन्वय से कार्य करें। पेयजल आपूर्ति निर्बाध और स्वच्छ होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आरयूआईडीपी द्वारा अब तक करवाए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जहां समस्या है, वहां अधिकारी मौके पर जाकर समाधान सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। संबंधित एजेंसी कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करे। एसटीपी निर्माण कार्य की गुणवत्ता की भी जांच हो। सीवरेज घरेलू कनेक्शन कार्य समय पर पूरा हो, इसके लिए प्रभावी व्यवस्था बनाई जाए। आरयूआईडीपी नया कार्य शुरू करने से पहले नगर विकास न्यास, नगरपरिषद, जलदाय विभाग और पीडब्ल्यूडी से चर्चा करे। ताकि सड़कों को अनावश्यक नुकसान न हो। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सड़कों की मरम्मत जल्द करवाई जाए।
विधायक बिहाणी ने कहा कि गंगानगर एसडीएम के नेतृत्व में कमेटी बनाई जाए। यह कमेटी आरयूआईडीपी द्वारा करवाए गए कार्यों की जांच कर रिपोर्ट दे। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति को लेकर आमजन की समस्याओं का जल्द समाधान हो। जलदाय विभाग और आरयूआईडीपी अधिकारी मिलकर प्रयास करें। जरूरत पड़ने पर टैंकर से आपूर्ति की जाए। नगर विकास न्यास और नगरपरिषद द्वारा बनाई गई सड़कों की रिपोर्ट भी जल्द प्रस्तुत की जाए।
बैठक में आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता दीपक मांडन ने बताया कि सीवरेज और पेयजल कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे। इस अवसर पर एडीएम सतर्कता रीना, एसडीएम रणजीत कुमार, एसई पीएचईडी विजय कुमार शर्मा, मोहनलाल अरोड़ा, मोनिन्दर सिंह, भीमसेन स्वामी, नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र कुमार यादव, मंगत सेतिया, नगर विकास न्यास से सुरेन्द्र पूनिया और मनीष बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।