Review of drinking water schemes in Dholpur Rajasthan | धौलपुर में पेयजल योजनाओं की समीक्षा: मंत्री चौधरी ने अधिकारियों को दिए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश – Dholpur News

भू-जल विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने धौलपुर में पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा की।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी तथा भू-जल विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने धौलपुर में पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा की। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए।
.
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य हर नागरिक को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे करने के निर्देश दिए। साथ ही गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न करने की हिदायत दी।
टेंडर शर्तों का पालन न करने वाले या कार्य में लापरवाही बरतने वाले संवेदकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए। शहरीकरण की गति और ग्रामीण क्षेत्रों के विस्तार को देखते हुए सभी परियोजनाएं दीर्घकालिक दृष्टिकोण से बनाई जाएंगी।
जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री चौधरी ने पारदर्शिता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर घर तक नल से जल पहुंचाने का संकल्प पूरा किया जाएगा।