Report: विश्व चैंपियन भारतीय टीम में किस तरह बंटे इनामी राशि के 125 करोड़ रुपये, जानें किसे मिले, कितने रुपये
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Report: विश्व चैंपियन भारतीय टीम में किस तरह बंटे इनामी राशि के 125 करोड़ रुपये, जानें किसे मिले, कितने रुपये T20 World Cup 2024 Prize Money 125 Crore Rupees Distribution Among Team India Players Know BCCI Reward](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/Report-विश्व-चैंपियन-भारतीय-टीम-में-किस-तरह-बंटे-इनामी.0.jpeg)
भारतीय टीम
– फोटो : ICC/T20 World Cup/BCCI
विस्तार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि घोषित की थी। रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इस शानदार जीत के बाद बीसीसीआई ने भी अपना खजाना खोला था। इस बात को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी कि इस इनामी राशि को टीम के सदस्यों में किस तरह बांटा जाएगा। अब एक रिपोर्ट में इसे लेकर खुलासा हुआ है। इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारत की तरफ से कुल 42 सदस्यों का दल भेजा गया था