Relief To Tet Candidates: Telephone Number Issued For Information Regarding Admit Card – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट सर्वर डाउन होने की वजह से क्रैश हो गई है। ऐसे में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षा बोर्ड ने संबंधित अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबरों पर उनके एडमिट कार्ड भेज दिए हैं। अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान करने के लिए शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड कार्यालय में इंक्वायरी सेंटर स्थापित किए हैं। यह इंक्वायरी सेंटर 20 से 23 जून खुले रहेंगे। इस दौरान संबंधित अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड संबंधित जानकारी के लिए सुबह आठ बजे से लेकर रात 10 बजे तक कॉल कर जानकारी हासिल कर सकता है। दो शिफ्टों में चलने वाले इन इंक्वायरी सेंटरों में अधिकारियों की ड्यूटियां भी बोर्ड प्रबंधन की ओर से लगा दी गई हैं।