Published On: Tue, Aug 20th, 2024

Registration Starts For Manimahesh Yatra 2024 Starting From 26 August – Amar Ujala Hindi News Live


Registration starts for Manimahesh Yatra 2024 starting from 26 August

Manimahesh Yatra 2024
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आधिकारिक तौर पर श्री मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलेगी। यात्रियों को पंजीकरण के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन सुविधा प्रदान की जा रही है। यात्री मणिमहेश न्यास की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके स्वयं भी पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण सुविधा www.manimaheshyatra.hp.gov.in पर उपलब्ध होगी। हर यात्री से 20 रुपये पंजीकरण शुल्क व स्वच्छता शुल्क के रूप में लिए जाएंगे।

Trending Videos

श्री मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष और कार्यवाहक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा चौगान नंबर एक चंबा (मिंजर मंच), गुज्जर आश्रम कलसूंई, साडा वाणिज्य परिसर भरमौर, भरमाणी मंदिर परिसर, प्रंघाला नजदीक वन्यजीव विभाग भवन, सुविधा केंद्र गुईनाला और त्यारी तहसील होली में उपलब्ध रहेगी। बिना पंजीकरण के किसी भी यात्री को किसी भी बेस कैंप से वापस भेजा जा सकता है।

पंजीकरण शुल्क व स्वच्छता शुल्क यात्रा के विभिन्न पड़ावों में बनाए गए स्थायी व अस्थायी शौचालयों के रखरखाव, मरम्मत, पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था और यात्रा के दौरान प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित करके वैज्ञानिक तरीके से उसके निष्पादन पर खर्च होगा। उन्होंने यह भी बताया कि माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश ने सुलेमान बनाम हिमाचल प्रदेश सरकार मामले में यात्रा के दौरान प्रवेश द्वार लगाए जाने तथा यात्रियों की गिनती सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>