Red Cross initiative for birds in summer Dholpur Rajasthan | गर्मी में पक्षियों के लिए रेडक्रॉस की पहल: धौलपुर में घर-घर परिंडा वितरण अभियान शुरू, लोगों को किया जागरूक – Dholpur News

धौलपुर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने गर्मी के मौसम में पक्षियों की मदद के बांटे परिंडे।
धौलपुर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने गर्मी के मौसम में पक्षियों की मदद के लिए एक अनूठी पहल की है। समिति द्वारा मयूरी वाटिका में घर-घर परिंडा जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर.एस. गर्
.
डॉ. गर्ग ने कहा कि गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना पुण्य का काम है। उन्होंने लोगों से अपने घरों में पक्षियों के लिए दाना और पानी के परिंडे लगाने का आग्रह किया।
रेडक्रॉस के सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के तहत धौलपुर में लोगों को परिंडे वितरित किए गए हैं। बाड़ी और राजाखेड़ा तहसील शाखा भी इस वितरण में शामिल होंगी।
भाजपा नेता रामकुमार गर्ग ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि छोटे से प्रयास से पक्षियों की जान बचाई जा सकती है। कार्यक्रम में रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष रोहिल सरीन, माहिर हसन रिज़वी, विमल भार्गव, नरेन्द्र तोमर, चीकू कमठान, संजय अग्रोहा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।