{“_id”:”67036910266a99354e0a46d0″,”slug”:”recruitment-along-with-commando-training-new-hp-police-constable-will-also-learn-to-deal-with-cyber-crime-2024-10-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”HP Constable Recruitment: कमांडो ट्रेनिंग के साथ साइबर अपराध से निपटना भी सीखेंगे नए कांस्टेबल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रदेश पुलिस नए भर्ती में उत्तीर्ण कांस्टेबलों को कमांडो के प्रशिक्षण के साथ अब साइबर क्राइम से निपटने के लिए भी अलग से प्रशिक्षित करेगी।
हिमाचल पुलिस – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश पुलिस नए भर्ती में उत्तीर्ण कांस्टेबलों को कमांडो के प्रशिक्षण के साथ अब साइबर क्राइम से निपटने के लिए भी अलग से प्रशिक्षित करेगी। पुलिस विभाग इसको लेकर अलग से प्रशिक्षण कार्यक्रम तय करेगा। इसको लेकर मुख्यालय में रूपरेखा तैयार की जा रही है। प्रदेश सरकार ने विशेष पुलिस कांस्टेबलों के 1,088 पद भरने का निर्णय लिया है। इनमें 708 पुरुष और 380 महिला कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। लोक सेवा आयोग की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है। ग्राउंड टेस्ट, प्रशिक्षण स्वयं पुलिस विभाग देगा। लिखित परीक्षा लोक सेवा आयोग के माध्यम से ली जानी है।