Published On: Thu, May 9th, 2024

RCB vs GT फैंटेसी-11: साई सुदर्शन गुजरात के टॉप स्कोरर, विराट कोहली को चुन सकते हैं कप्तान


स्पोर्ट्स डेस्क7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 52वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11….

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को लिया जा सकता है। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के बाद वे टीम के तीसरे टॉप स्कोरर है। इस सीजन दो अर्धशतक जमा चुके हैं। 195.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

बैटर्स
बैटर्स में विराट कोहली, शुभमन गिल, साई सुदर्शन और फाफ डु प्लेसिस को ले सकते है।

  • विराट कोहली इस सीजन के टॉप स्कोरर है। 10 मैचों में 500 रन बना चुके हैं। जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।
  • फाफ डु प्लेसिस विराट के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। इस सीजन 2 अर्धशतक भी जमाए है।
  • शुभमन गिल इस सीजन 10 मैचों में 320 रन बना चुके हैं। अब तक 2 अर्धशतक जमाए है।
  • साई सुदर्शन शानदार फॉर्म में है। इस सीजन गुजरात के लिए सहसे ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स में विल जैक्स, कैमरन ग्रीन और अजमतुल्लाह ओमरजई को लिया जा सकता है।

  • विल जैक्स इस सीजन शुरुआती मैचों में नहीं चले। हालांकि पिछले मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जमाया। वहीं, इस सीजन 2 विकेट भी लिए।
  • कैमरन ग्रीन ने 8 मैचों में 111 रन बनाए हैं। वहीं, 6 विकेट भी लिए है।
  • अजमतुल्लाह ओमरजई इस सीजन 7 मैचों में 4 विकेट ले सके हैं। ओमरजई को 4 बार ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जहां उन्होंने कुल 42 रन बनाए।

बॉलर्स
बॉलर्स में यश दयाल, मोहित शर्मा और राशिद खान को लिया जा सकता है।

  • यश दयाल RCB के टॉप विकेट टेकर है। 9 मैचों में 8 विकेट लिए है।
  • मोहित शर्मा ने इस सीजन 10 मैचों में 10 विकेट लिए है, जो कि गुजरात के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा है।
  • राशिद खान शानदार गेंदबाज है। 10 मैचों में 8 विकेट लिए है। निचले क्रम में बल्ले से बड़े हिट भी लगा लेते हैं।

कप्तान किसे चुने
विराट कोहली के फॉर्म को देखते हुए उन्हें कप्तान चुनना सही रहेगा। वहीं, बेंगलुरु की बैटिंग पिच के आधार पर बिग हिटर शुभमन गिल को उपकप्तान चुन सकते है।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>