RBSE Board Result 2025: क्या मेरिट लिस्ट भी जारी होनी चाहिए? स्टूडेंट्स-एक्सपर्ट की राय बंटी

Last Updated:
RBSE Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएसई) ने 22 मई को 12th का रिजल्ट जारी कर दिया है. पिछले कई बार की तरह इस बार भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई. क्या बोर्ड को मेरिट लिस्ट जारी करनी चा…और पढ़ें

एक्सपर्ट का कहना “मेरिट लिस्ट जारी होनी चाहिए”
हाइलाइट्स
- RBSE ने 12वीं का रिजल्ट 22 मई को जारी किया.
- मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने पर छात्रों की राय बंटी.
- एक्सपर्ट्स मेरिट लिस्ट जारी करने के पक्ष में.
सीकर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12 के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट में साइंस में 98.43 प्रतिशत, कॉमर्स में 99.07 प्रतिशत और आट्र्स में 97.78 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. बोर्ड ने सभी जिलों के टॉपर स्टूडेंट की लिस्ट भी जारी कर दी है. लेकिन, मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है.
बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पिछले कुछ सालों से मेरिट लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है. 10वीं और 12वीं रिजल्ट के समय स्टूडेंट की मेरिट लिस्ट जारी होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए, इसे लेकर हमने टॉपर छात्रों से बात की है.
मेरिट लिस्ट के बजाय परसेंटेज ज्यादा अच्छा
स्टूडेंट कुसुम चौहान ने बताया कि पहले मेरिट लिस्ट के आधार पर टॉपर स्टूडेंट्स की छंटनी होती थी. दूसरे छात्र भी उतना ही मेहतन करते थे, लेकिन मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आने से वह निराश हो जाते थे. कई स्कूलों में भी मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को ही अधिक प्राथमिकता दी जाती थी. अब मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती है. बल्कि केवल जिले के टॉप स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की जाती है. यह अच्छा फैसला है.
विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल की टॉपर पूजा सैनी ने बताया कि मेरिट लिस्ट की बजाय परसेंटेज के आधार पर बस टॉपर बच्चों के नाम करना बोर्ड का अच्छा फैसला है. इससे स्टूडेंट्स में एक दूसरे के प्रति हीनभावना नहीं आएगी. 12वीं बोर्ड टॉपर चंचल और हृषिता जांगिड़ ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने को अच्छा कदम बताया है.
अनुष्का ने बनाई इंस्टाग्राम रील से दूरी, फिर राजस्थान बोर्ड में लहराया परचम
एक्सपर्ट बोले-मेरिट लिस्ट जारी होनी चाहिए
एजुकेशन एक्सपर्ट राजपाल यादव से जब हमने इसको लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य, जिला और तहलील स्तर पर मेरिट लिस्ट जारी करनी चाहिए. ताकि स्टूडेंट्स को पता चले कि उनकी अपने राज्य, जिले और तहसील में कौन सी रैंक है.
इससे स्टूडेंट्स और स्कूलों में कॉम्पिटिश बढ़ेगा और पढ़ाई का स्तर और भी अधिक अच्छा हो सकेगा. उन्होंने बताया कि अभी केवल जिले और राज्य के टॉपर के नाम जारी किए जा रहे हैं.
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें