Rbse 12th Result 2025: Story Of The Girls Who Topped In All Three Faculties Of Rajasthan Board – Amar Ujala Hindi News Live – Rbse 12th Result 2025:टॉपर्स ने बताए सफलता के मंत्र, कहा

RBSE 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज 12वीं कक्षा के परीक्षा का परिणा घोषित किया। इस बार की सबसे अहम बात यह रही कि विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकायों के नतीजे एक साथ शाम 5 बजे जारी किए गए। साइंस का रिजल्ट 98.43%, कॉमर्स का 99.07% और आर्टस का 97.78% रहा। तीनों सब्जेक्ट में गर्ल्स टॉपर रही हैं।

टॉपर्स
– फोटो : अमर उजाला
