अलवर कठूमर कस्बे के निवासी मेहनत-मजदूरी और ड्राइविंग कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले शेरसिंह राजपूत के पुत्र शुभम सिंह राजपूत ने कक्षा 12वीं (विज्ञान वर्ग) में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ स्कूल, बल्कि अलवर जिले और प्रदेश में भी परिवार का नाम रोशन किया है। शुभम अरावली सीनियर सेकेंडरी साइंस क्लासेज स्कूल में अध्ययनरत हैं।
शुभम के अलवर जिला टॉपर बनने की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन की ओर से छात्र को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। व्याख्याता महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में, पड़ोसियों और स्टाफ के साथ मिलकर डीजे और आतिशबाजी के बीच शुभम और उनके परिवार का साफा बांधकर और मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मिठाई बांटकर खुशी भी मनाई गई।
शुभम की मां ममता कंवर ने बताया कि बेटे की पढ़ाई में बचपन से ही गहरी रुचि रही है। दसवीं कक्षा में भी उसने 95.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। वहीं, शुभम ने बताया कि उसने कक्षा 10 से ही आईआईटी को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई शुरू कर दी थी और स्कूल के अलावा नियमित रूप से 5-6 घंटे स्व-अध्ययन करता रहा है।
पढ़ें: टॉपर्स ने बताए सफलता के मंत्र, कहा- किताबों के साथ मेहनत भी जरूरी; मोबाइल भी बना मददगार
शुभम ने यह भी बताया कि उसका अंतिम लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होकर गरीबों और मजदूरों की सेवा करना है। वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना चाहता है और समाज में बदलाव लाने की दिशा में कार्य करना चाहता है।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुभाष शर्मा ने कहा कि शुभम जैसे प्रतिभाशाली छात्र पर स्कूल को गर्व है और उसकी आगे की पढ़ाई में स्कूल प्रबंधन हर संभव मदद करेगा। उन्होंने बताया कि शुभम एक बेहद गरीब परिवार से है, लेकिन उसकी लगन और मेहनत ने यह सिद्ध कर दिया है कि परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हों, संकल्प और परिश्रम से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है।