Published On: Thu, May 22nd, 2025

Rbse 12th Result 2025: Anupriya, Who Topped The Arts Faculty, Wants To Become An Ias – Amar Ujala Hindi News Live


सवाल– क्या आपने कभी सोचा था कि आप टॉप करेगी? 

Trending Videos

अनुप्रिया– मैंने कर्म किया लेकिन मैंने फल की इच्छा नहीं की थी।

सवाल– अपनी सफलता का श्रेय आप किसे देना चाहेगी? 

अनुप्रिया– मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरूजनों का देना चाहूंगी। 

सवाल– आपका विषय क्या था? 

अनुप्रिया– पॉलिटिकल साइंस, भूगोल और अंग्रेजी साहित्य

पढ़ें: विज्ञान में टॉप करने वाली प्रीति ने बताई सफलता की कहानी, रोज 6-7 घंटे करती थीं पढ़ा

सवाल– किस विषय में आपका सबसे ज्यादा फोकस रहा। 

अनुप्रिया– मैंने सभी विषयों को बराबर देखा और उनपर मेहनत की।

सवाल– विषयों को लेकर आपका रूटीन क्या था?

अनुप्रिया– मैं पहले तय कर लेती थी कि किस विषय पर मुझे कितना समय देना है।

सवाल-आगे आप क्या करती चाहती हैं?

अनुप्रिया– मैं सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती हूं, मेरा सपना IAS बनने का है। 

सवाल– जो छात्र आपको देख रहे हैं, सुन रहे हैं उन्हें कोई संदेश देना चाहेगी?

अनुप्रिया, जी बिल्कुल, मैं सबसे यही कहना चाहूंगी वो अपने गोल पर फोकस करे और मन लगाकर पढ़ाई करे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>