RBSC Board Exam 2025: अनुष्का ने बनाई इंस्टाग्राम रील से बनाई दूरी, फिर राजस्थान बोर्ड में लहराया परचम

Last Updated:
Rajasthan Board 12th Toppers: राजस्थान बोर्ड 12th के रिजल्ट में एक से एक सफलता की कहानियां सामने आ रही है. सीकर के रामगढ़ की रहने वाली अनुष्का यादव ने ज्योग्रॉफी में 100 से 100 अंक प्राप्त किए हैं. जानें सोशल म…और पढ़ें

अनुष्का यादव
हाइलाइट्स
- अनुष्का यादव ने आर्ट्स में 94.80% अंक प्राप्त किए.
- ज्योग्राफी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए.
- IAS बनने का सपना, रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करती थीं.
सीकर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों विषयों का परिणाम जारी कर दिया है. इस परिणाम में साइंस में 98.43 प्रतिशत, कॉमर्स में 99.07 प्रतिशत और आट्र्स में 97.78 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं. इस परीक्षा परिणाम में सीकर के रामगढ़ के रहने वाली अनुष्का यादव ने आर्ट्स स्ट्रीम में 500 में से 474 नंबर प्राप्त कर 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
इन्होंने ज्योग्राफी में 100 में से 100 नंबर प्राप्त किए हैं. इसके अलावा इकोनॉमिक्स में 97, हिंदी में 95 और इंग्लिश व पॉलिटिकल साइंस में 91 नंबर प्राप्त किए हैं. साधारण परिवार में रहने वाली अनुष्का यादव ने सीकर के एक निजी स्कूल में पढ़ाई की. अनुष्का की दादी रामगढ़ गांव की सरपंच है और पिता रतन लाल यादव भी समाज सेवा का काम करते हैं. इसके अलावा माता सरोज देवी गृहणी है.
सोशल मीडिया से रही दूर रोजाना की 8 घंटे की पढ़ाई
अनुष्का यादव ने बताया कि वह रोजाना 8 घंटे पढ़ाई किया करती थी और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहती थी. अगर कभी कभार फोन मिल जाता था तो इंस्टाग्राम पर रील देखने की बजाए कठिन प्रश्नों के डाउट क्लियर किया करती थी. उन्होंने बताया कि किसी की भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करना बहुत जरूरी है. जब हमने अनुष्का के पिता रतन लाल से बात की तो उन्होंने कहा कि “मुझे अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था कि वह हमें निराश नहीं करेगी”.
अनुष्का की माता ने बताया कि वह रोजाना एक ही रूटिंग को फॉलो किया करती थी और रोजाना रात को 12 बजे तक पढ़ाई किया करती थी. अंजू ने हमें बताया कि वह रोजाना सभी विषय को बराबर समय दिया करती थी और अगले दिन जिस विषय का टेस्ट हुआ करता था, उसे केवल आधे घंटे का ही अधिक समय दिया करती थी.
पिता मजदूर, दिव्यांग चाचा ने पढ़ाया, आर्ट्स टॉपर मनीषा बड़सरा बनना चाहती हैं IAS
IAS बनने का है सपना
अनुष्का से हमने जब उसके सपने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसकी दादी और पापा गांव में अक्सर सेवा के काम करते रहते है. वह भी IAS ऑफिसर बनकर गरीब मजदूरों की सेवा करना चाहती है. उसने बताया कि अपने सपने को लेकर वह आगे भी ऐसे ही मेहनत करती रहेगी. अनुष्का ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपनी स्कूल को दिया है.
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें