Rashmika Mandanna : क्या विजय देवरकोंडा के साथ अपने रिश्ते पर रश्मिका मंदाना ने लगा दी मुहर? जानें पूरी बात


रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
रश्मिका मंदाना इस समय काफी ज्यादा चर्चा में हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। हाल में ही इस फिल्म के लिए चेन्नई में आयोजित प्रमोशनल इवेंट में अभिनेत्री ने शिरकत की। इस दौरान शो के मेजबानों द्वारा उनके लाइफ पार्टनर के बारे में पूछा गया, जिस पर अभिनेत्री ने दिलचस्प जवाब दिया है, जिसे उनके डेटिंग से जुड़ी अफवाहों की पुष्टीकरण के रूप में देखा जा रहा है।
लाइफ पार्टनर के सवाल पर रश्मिका ने दिया ये जवाब
‘पुष्पा 2’ के लिए चेन्नई में आयोजित इवेंट में अभिनेत्री से पूछा गया था कि क्या उनका लाइफ पार्टनर फिल्म इंडस्ट्री से ही होगा या बाहर से? इसका दिलचस्प जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा, “सभी इस सवाल का जवाब जानते हैं।” उनके इस जवाब के बाद इवेंट में मौजूद फैंस ने जबर्दस्त शोर मचाते हुए अभिनेत्री के जवाब का समर्थन किया। रश्मिका के इस जवाब से वहां मौजूद अल्लू अर्जुन और श्रीलीला भी मुस्कुराते हुए नजर आए। अभिनेत्री के इस जवाब के बाद कई फैंस उनके इस जवाब को विजय देवरकोंडा के साथ उनके रिश्ते के पुष्टीकरण के रूप में देख रहे हैं।