Ramlila: राम मंदिर बनने की खुशी में यहां 30 साल बाद होगी रामलीला, उदयपुर में देखने को मिलेगा बनारसी अंदाज

उदयपुर. उदयपुर शहर में करीब 30 सालों के बाद रामलीला का मंचन किया जा रहा है. खास बात यह है कि इसमें काशी के धर्म प्रचारक मंडल के कलाकार द्वारा प्रस्तुती दी जाएगी. उदयपुर शहर के भूपालपुरा में ऐतिहासिक रामलीला का मंचन शुरू होगा.दस दिन तक चलने वाली राम की लीलाओं का यह महोत्सव भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिये तैयारियां पूरी की जा चुकी है.
काशी का प्रसिद्ध धर्म प्रचारक मंडल करेगा नाटक
रामलीला का मंचन काशी के प्रसिद्ध धर्म प्रचारक मंडल द्वारा किया जायेगा. बालाजी महाराज का ध्वज पूजन करने बाद रामलीला का शुभारंभ होगा. भूपालपुरा ग्राउण्ड में 10 दिनों तक चलने वाले ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन होगा. भगवान श्रीराम के जन्म की लीलाओं के मंचन के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा. प्रतिदिन रात्रि 8.00 बजे से 11.00 बजे तक भगवान राम की विभिन्न लीलाओं का आयोजन होगा.
जीवंत अभिनय से श्रीराम का सजीव चित्रण
रामलीला में श्रीराम जन्म, रावण वध, राजतिलक की लीलाओं का विस्तार से मंचन किया जायेगा. काशी के धर्म प्रचारक मंडल में 25 कलाकार अभिनय करते हैं जो अपने जीवंत अभिनय से श्रीराम के आदर्श जीवन को रामभक्तों के सामने जिंदा कर देते हैं.
तीस साल बाद हो रहा रामलीला
भूपालपुरा समिति की ओर से उमेश श्रीमाली ने बताया कि तीस साल बाद फिर से भूपालपुरा ग्राउण्ड में रामलीला का मंचन किया जा रहा है. पांच सौ वर्षों के बाद अयोध्या में अपने महल में विराजित होने के बाद रामलीला की विलुप्त होती संस्कृति को बचाने के उद्देश्य से जनसहयोग से रामलीला का आयोजन किया जा रहा हैंं, इसका उदृदेश्य धर्म का प्रचार प्रसार करना भी है.
5100 हनुमान चालीसा का वितरण
उमेश श्रीमाली ने बताया रोजाना रामलीला में आने वाले दर्शकों को हनुमान चालीसा का वितरण किया जायेगा. आयोजन में करीब 5100 हनुमान चालीसा वितरित की जाने की संभावना है.
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 18:18 IST