Ramesh Dhawala Said If Congress Makes Dehra A District Then I Am Ready To Contest Elections On Their Ticket – Amar Ujala Hindi News Live


पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रमेश धवाला
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रमेश धवाला ने कहा है कि मैं राजनीति में शहीद नहीं हुआ हूं, अभी मैदान में हूं। यदि कांग्रेस सरकार देहरा को जिला बनाती है तो वह कांग्रेस की टिकट पर देहरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इस बारे में उनकी मुख्यमंत्री से कोई बात नहीं हुई है। धवाला ने कहा कि साल 1998 में जब वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीते थे तो उन्होंने देहरा को जिला बनाने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने के लिए संपर्क किया है। कांग्रेस देहरा को जिला बनाने की उनकी शर्त को चुनावी घोषणापत्र में शामिल करती है और दूसरी मांगों को मानती है तथा टिकट देती है तो वह देहरा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि वह हमेशा देहरा के विकास के लिए समर्पित रहे हैं और लोगों को इच्छा व देहरा के विकास को देखते हुए वह कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं।
धवाला 1998 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीते थे और उनके वोट से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी थी। माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री रमेश धवाला होशियार सिंह को भाजपा में शामिल करने और अब देहरा से उन्हें भाजपा टिकट देने से नाराज चल रहे हैं। शुक्रवार को उनके निवास स्थान धवाला में उनके समर्थकों का आना जाना लगा रहा। माना जा रहा है कि उसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कही।