Ramayana: रणबीर कपूर के बाद सनी देओल ने दी ‘रामायण’ पर दिलचस्प जानकारी, बोले- ‘अवतार’ के स्तर की फिल्म बन रही


1 of 5
सनी देओल
– फोटो : इंस्टाग्राम
अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म ‘रामायण’ में नजर आएंगे। इसका निर्देशन नितेश तिवारी करने वाले हैं। इस फिल्म में रणबीर भगवान राम का रोल अदा करेंगे। उन्होंने खुद अपनी भूमिका की पुष्टि कर दी है। रणबीर कपूर के बाद अभिनेता सनी देओल ने भी ‘रामायण’ फिल्म को लेकर दिलचस्प जानकारी साझा की हैं, जो दर्शकों का उत्साह बढ़ाने वाली हैं।

2 of 5
रणबीर कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम
‘अवतार’ की तर्ज पर बन रही फिल्म
रणबीर कपूर ने हाल ही में फिल्म रामायण में अपनी भूमिका की पुष्टि की। उन्होंने इसे अपना ‘ड्रीम रोल’ बताया। रणबीर के बाद अब सनी देओल ने ऐसी जानकारी दी है, जो दर्शकों का उत्साह फिल्म के प्रति कई गुना बढ़ाने वाली है। सनी देओल का कहना है कि फिल्म रामायण को इंटरनेशनल स्तर के प्रोजेक्ट ‘अवतार’ और ‘प्लेनेट ऑफ ऐप्स’ की तर्ज पर बनाया जा रहा है।

3 of 5
सनी देओल
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamsunnydeol
सनी देओल ने हाल ही में एक मीडिया बातचीत में फिल्म को लेकर जानकारी दी। रामायण फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक लंबी अवधि का प्रोजेक्ट है, क्योंकि इसे अवतार और प्लेनेट ऑफ ऐप्स की तरह बनाए जाने की कोशिश है। वे सभी तकनीशियन फिल्म का हिस्सा हैं। सनी देओल ने आगे कहा, ‘राइटर और डायरेक्टर इसे लेकर बेहद स्पष्ट हैं कि फिल्म को कैसा बनाना है। किरदारों को किस तरह प्रस्तुत किया जाना है’।

4 of 5
‘रामायण’
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamnamitmalhotra
हर किसीा को पसंद आएगी फिल्म
सनी देओल ने आगे कहा कि दर्शकों को स्पेशल इफैक्ट्स का अनुभव मिलेगा। अभिनेता ने कहा, ‘फिल्म वाकई शानदार होने वाली है और उम्मीद है कि हर किसी को बेहद पसंद आएगी’। बता दें कि फिल्म में सनी देओल भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में वे हनुमान का किरदार अदा करने वाले हैं। फिल्म रामायण को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। पहला भाग साल 2026 और दूसरा 2027 में आएगा।

5 of 5
फिल्म रामायण
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamnamitmalhotra