Rajsthan News: Committee Formed Regarding Reorganization Of New Districts, Former Ias Will Be The Chairman – Amar Ujala Hindi News Live


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में जिलों के पुनर्गठन के संबंध में एक समिति के बनाने के लिए मंजूरी दी है। यह समिति जिलों के पुनर्गठन को लेकर अपनी रिपोर्ट पहले से बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी को प्रस्तुत करेगी। पूर्व आईएएस ललित के. पंवार इस समिति के अध्यक्ष होंगे।
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में बनाए गए नए जिलों की समीक्षा के लिए भजनलाल सरकार ने पहले कैबिनेट सब कमेटी बनाई, अब इसके साथ एक कमेटी का गठन और कर दिया है। पूर्व आईएएस ललित के. पंवार की अध्यक्षता में गठित यह कमेटी नए जिलों के पुर्नगठन के संबंध में मंत्रिमंडलीय उप-समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में जिलों का पुनर्गठन करते हुए नवीन जिले सृजित किए गए थे। राज्य सरकार द्वारा गठित नवीन जिलों की प्रशासनिक आवश्यकताओं, वित्तीय संसाधनों सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा का फैसला किया गया था। हाल ही में इस संदर्भ में मंत्रिमंडलीय उप-समिति का गठन भी किया गया है। नवगठित कमेटी मंत्रिमंडलीय उप-समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।