Rajsamand News: Bus Of Children Going For Picnic Overturned, 3 Children Died On The Spot, More Than 17 Injured – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र के देसूरी की नाल में एक स्कूल बस पलट जाने से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजसमंद जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, राचेठी गांव से 65 बच्चे पिकनिक मनाने के लिए रणकपुर और परशुराम महादेव जा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे जब स्कूल बस देसूरी की नाल स्थित पंजाबी मोड से गुजर रही थी, तभी अचानक बस पलट गई, जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही राजसमंद जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा और पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद वे राजसमंद जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने घायल बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों को बच्चों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
घटना पर बोलते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुटबिहारी शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रशासन को बच्चों की पिकनिक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और यदि कोई लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।