Published On: Sun, Dec 8th, 2024

Rajsamand News: राजसमंद के देसूरी की नाल में स्कूली बस पलटी, 3 छात्राओं की मौके पर ही मौत, हाहाकार मचा



राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां के चारभुजा थाना इलाके के देसूरी की नाल में स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई. हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई और 62 अन्य घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन, पुलिस प्रशासन और बच्चों के परिजनों में अफरातफरी मच गई. घायल बच्चों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

पुलिस के अनुसार हादसे की शिकार हुई बस बच्चों को शैक्षणिक ट्यूर पर लेकर जा रही थी. आमेट के राछेटी महात्मा गांधी स्कूल ये बच्चे रविवार को सुबह-सुबह परशुराम महादेव जा रहे थे. बस में कुल 65 बच्चे सवार थे. उसी दौरान करीब दस बजे देसूरी नाल में पंजाब मोड़ के पास बस बेकाबू होकर पलट गई. इससे वहां कोहराम मच गया. हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग और चारभुजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बच्चों को बस से बाहर निकाला.

डॉक्टर्स ने तीन छात्राओं को मृत घोषित किया
बाद में बच्चों को आनन-फानन में देसूरी और चारभुजा के स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने तीन छात्राओं को मृत घोषित कर दिया. ट्यूर पर जा रहे बच्चों की बस पलटने की सूचना मिलते ही उनके परिजनों को होश उड़ गए और मौके पर दौड़े. हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पहुंचे. अस्पतालों में पहुंचे घायल बच्चों का त्वरित उपचार करने के निर्देश दिए.

सड़क किनारे थी लंबी चौड़ी गहरी खाई
पुलिस के अनुसार इस हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो चुकी है. अन्य घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. यह हादसा जहां हुआ वहां सड़क किनारे गहरी खाई है. गनीमत है कि बस खाई में नहीं गिरी अन्यथा जानमाल का ज्यादा नुकसान हो सकता था. देसूरी और चारभुजा के सरकारी अस्पतालों में एक साथ बड़ी संख्या में घायल बच्चे पहुंचने से वहां भी अफरातफरी मच गई. वहीं मृतक छात्राओं के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 11:44 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>