Rajnagar Police Meeting Enhances Security Measures Amid Rising Crime शोरूम और ज्वेलरी दुकानों में सीसीटीवी लगाना जरूरी: थानेदार, मधुबनी न्यूज़
राजनगर थाना परिसर में सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए एक बैठक हुई। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बैंक प्रबंधक और व्यवसायियों को सुरक्षा निर्देश दिए। सभी को सीसीटीवी और अलार्म लगाने, तथा…
राजनगर, एक प्रतिनिधि। प्रमुख सरकारी व गैरसरकारी संस्थान एरिया में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने को लेकर राजनगर थाना परिसर में सोमवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने की। इसमें बैंक शाखा प्रबंधक, सीएसपी संचालक व सर्राफा व्यवसायियों को सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में बढ़ते अपराध के मद्देनजर सभी संस्थान प्रमुख को जागरूक किया गया। थानेदार ने शोरूम व दुकानों के भीतर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे और अलार्म अनिवार्य रूप से लगाने को कहा। बाइक चालकों को अपनी बाइक में जीपीएस सिस्टम लगाने के लिए कहा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बैठक का उद्देश्य प्रमुख संस्थानों के ईदगिर्द सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और नागरिकों के बीच जागरूकता फैलाना है। इस दौरान सर्राफा व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद अन्य सभी ने प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का आश्वासन दिया।