Published On: Mon, May 27th, 2024

Rajkot gaming zone incident accused arrested from Aburoad | राजकोट गेमिंग जोन हादसे का चौथा आरोपी आबूरोड से गिरफ्तार: गुजरात क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया; 3 आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार – Abu road News


राजकोट TRP गेम जोन हादसे में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपी को आबूरोड से हिरासत में लिया है। गुजरात पुलिस को सूचना मिली थी कि हादसे से जुड़े आरोपी राजस्थान में हो सकते हैं। सोमवार रात करीब 8 बजे पालनपुर (गुजरात) की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की टीम ने

.

गौरतलब है कि इस हादसे में 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में गुजरात पुलिस ने 7 लोगों को आरोपी बनाया है। जिनमें धवल ठक्कर, अशोक सिंह जडेजा, किरीट सिंह जडेजा, प्रकाशचंद हिरण, राहुल राठौड़, युवराज सिंह सोलंकी और इनका मैनेजर नितिन जैन शामिल हैं।

इनमें से तीन आरोपी युवराज, राहुल और नितिन जैन को पुलिस ने हादसे के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। पुलिस को बाकी चार की तलाश थी। पुलिस को आशंका थी कि आरोपी गुजरात से सटे राजस्थान में जा सकते हैं, इसलिए दोनों राज्यों की बॉर्डर से लगते थानों में अलर्ट जारी किया था।

ये खबर भी पढ़ें…

राजकोट गेम जोन में आग-12 बच्चों समेत 28 की मौत:वेल्डिंग की चिनगारी से आग भड़की, सिर्फ एक एग्जिट पॉइंट; हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मांगी

गुजरात के राजकोट में शनिवार शाम 4.30 बजे टीआरपी गेम जोन में आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई। पहले 30 की मौत की जानकारी सामने आई थी। मगर SP क्राइम ने 28 की मौत की पुष्टि की। मृतकों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>