Rajkot Fire: 27 मौतों के मामले में सात अफसरों पर गिरी गाज, तीन आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने कहा- जारी है कार्रवाई
राजकोट हादसा
– फोटो : PTI
विस्तार
गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार शाम हुए हादसे में लगातार राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है। अब सरकार ने लापरवाही बरतने के लिए दो पुलिस निरीक्षकों और नागरिक कर्मचारियों सहित सात अधिकारियों को निलंबित किया है। इसके अलावा मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को इस मामले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि टीआरपी गेम जोन में भीषण आग लगने के कारण 12 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद ‘गेम जोन’ के मालिक और प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया था। मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रही है।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंजूरी दिए बिना गेम जोन को चलाने की अनुमति देने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। सभी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। खास बात यह है कि शनिवार को जिस गेम जोन में आग लगी थी, उसे बिना फायर एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) के चलाया जा रहा था।
यह लापरवाही बरती गई
राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा, ‘गेमिंग जोन को सड़क और भवन विभाग से अनुमति मिली थी। गेम जोन के मालिक ने फायर एनओसी प्राप्त करने के लिए अग्नि सुरक्षा उपकरणों का प्रमाण प्रस्तुत किया था। एनओसी देने का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है।’