Published On: Tue, Nov 12th, 2024

Rajiv Kumar Took Oath As The Chairman Of The Hp Rajya Chayan Aayog – Amar Ujala Hindi News Live


मंगलवार को राजीव कुमार ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। राजीव कुमार की नियुक्ति करीब दो महीने पहले हो गई थी, मगर वह स्वास्थ्य कारणों से शपथ नहीं ले पाए थे। 

loader

Rajiv Kumar took oath as the Chairman of the HP Rajya Chayan Aayog

राजीव कुमार
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क



विस्तार


सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने प्रदेश सचिवालय में उन्हें शपथ दिलाई। राजीव कुमार की नियुक्ति करीब दो महीने पहले हो गई थी, मगर वह स्वास्थ्य कारणों से शपथ नहीं ले पाए थे। अब शपथ लेने के बाद वह हमीरपुर में पदभार ग्रहण कर लेंगे।

उल्लेखनीय है कि सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने के बाद पुराने राज्य कर्मचारी आयोग को भंग कर दिया था। भर्तियों में धांधलियों को उजाकर करने के बाद यह कार्रवाई की गई। अब नया हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग गठित किया गया है। इसके अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार की नियुक्ति की गई है। शपथ ग्रहण करने के बाद राजीव कुमार ने कहा कि आयोग में भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए चयन प्रक्रिया में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध और त्रुटि रहित बनाया जाएगा। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>