Rajiv Bindal Said A Gang Of Friends Is Spreading Corruption In The State, The Government Is In The Grip Of Maf – Amar Ujala Hindi News Live – Hp Politics:राजीव बिंदल बोले


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने देहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के लिए सुनहेत में चुनाव प्रचार किया। बिंदल ने कहा कि प्रदेश में मित्रों की सरकार है, यह प्रदेश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। आए दिन सरकार के ऊपर भ्रष्टाचार के कई आरोप लग रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार माफिया राज की गिरफ्त में है। राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के देहरा स्थित राशन गोदाम से करीब एक करोड़ रुपये की कीमत के राशन घोटाले से सब अवगत ही हैं।
निगम का देहरा में राशन गोदाम है, जहां से क्षेत्र की 100 से अधिक उचित मूल्य की दुकानों के लिए सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत दालें, चीनी, नमक, तेल, गंदम, आटा और चावल समेत अन्य खाद्य सामग्री पहुंचती है, लेकिन बीते माह गोदाम से करीब एक करोड़ कीमत का राशन गायब हो गया। गोदाम में इस राशन की एंट्री है, लेकिन उचित मूल्य की दुकानों पर यह राशन नहीं पहुंचा। डिपो संचालकों ने जब विभाग से इस बात की शिकायत की तो यह घोटाला उजागर हुआ।