Rajeev Bindal Said If The Cm Tries To Cover Up The Firing Incident, Then Bjp Will Protest – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal Bjp:बिंदल बोले


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बिलासपुर गोलीकांड को हुए कई दिन बीत गए हैं। विरोध-प्रदर्शन के बावजूद गोलीकांड के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं होना इस बात का सबूत है कि मुख्यमंत्री और सरकार दोषियों को बचाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री बिलासपुर गोलीकांड पर पर्दा डालने और किसी को बचाने का प्रयास करेंगे तो भाजपा प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाएगी।
मंगलवार को जारी बयान में बिंदल ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार इसलिए बिगड़ रही है, क्योंकि सरकार गुंडों को संरक्षण देने में लगी हुई है। चंबा हत्याकांड के बाद लगातार हत्याओं का सिलसिला हिमाचल प्रदेश में जारी है। 150 हत्याएं और 300 से अधिक बहनों के साथ शोषण के मामले सामने आए हैं और सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। केवल मूकदर्शक बनकर बैठी है।