Published On: Fri, Jan 3rd, 2025

Rajdhani Express : डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की बोगी के नीचे से उठने लगा धुआं, स्टेशन पर मची अफरातफरी


Bihar News: Smoke started rising from under bogie of Dibrugarh Rajdhani Express in Kishanganj, chaos created

जांच करती रेलवे की टीम।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किशनगंज में दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 12424) के B-छह कोच से अचानक धुआं निकलने लगा। इससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। रेलवे की टीम फौरान मौके पर पहुंची और अग्निशमन यंत्र से धुआं पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी। प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि ब्रेक में खराबी के कारण धुआं निकल रहा था। फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया है। रेलवे की ओर से कहा गया कि ब्रेक में दिक्कत होने के कारण ऐसा हुआ है। अब सब सामान्य है। ट्रेन भी डिब्रूगढ़ के लिए रवाना हो गई है। 

Trending Videos

राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर रुकी रही

इधर, इस घटना के बाद करीब 40 मिनट तक राजधानी एक्सप्रेस एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रुकी रही। इस दौरान रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। कुछ ही देर में सबकुछ ठीक कर लिया गया। रेलवे के अधिकारी का कहना है कि हालात नियंत्रण में है। घटना के समय बी-छह कोच में लगभग 70 यात्री बैठे थे। सभी लोग सुरक्षित हैं। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>