Published On: Tue, Aug 6th, 2024

Rajban Rescue Operation Ninth Body Recovered Search For Last Missing Person Continues – Amar Ujala Hindi News Live


संवाद न्यूज एजेंसी, पधर (मंडी)।
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Tue, 06 Aug 2024 03:09 PM IST

पधर उपमंडल के राजबन गांव में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के छठे दिन मंगलवार सुबह एनडीआएफ की टीम ने खोजी कुत्ते द्वारा बताई गई लोकेशन के आधार पर खुदाई शुरू की। यहां चट्टान को ब्लास्टिंग करके तोड़ा गया। मशीन की मदद से चट्टान के पत्थर हटाए गए। लगभग 10 फीट नीचे से शव बरामद किया गया।


Rajban Rescue Operation Ninth body recovered search for last missing person continues

रेस्क्यू कार्य में जुटी टीमें।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


राजबन गांव में शवों को खोजने में चलाए गए रेस्क्यू अभियान में मंगलवार पोकलेन मशीन की मदद ली गई। सोमवार को क्षतिग्रस्त थल्टूखोड पुल की मशीन द्वारा मरम्मत की गई। सड़क मार्ग को दुरुस्त करते हुए मंगलवार सुबह राजबन गांव पहुंची। 

Trending Videos

खोजी कुत्ते द्वारा बताई गई लोकेशन के आधार पर एनडीआएफ की टीम ने खुदाई शुरू की। यहां चट्टान को ब्लास्टिंग करके तोड़ा गया। मशीन की मदद से चट्टान के पत्थर हटाए गए। लगभग 10 फीट नीचे से शव बरामद किया गया। शव लापता खुड्डी देवी का है। जिसका सिर धड़ से अलग हो गया था। लापता हरदेव के शव को खोजने का अभियान निरंतर जारी है। मशीन की मदद से शीघ्र लापता हरदेव मिलने की संभावना है। आज सर्च अभियान पूरा हो सकता है।

बादल फटने की घटना के बाद दब गए थे दस लोग

बता दें कि राजबन गांव में बीती 31 जुलाई की रात को बादल फटने की घटना में तीन घर चपेट में आ गए थे। इसमें दो घर पूरी तरह से दब गए थे, जबकि तीसरे घर को भी भारी नुकसान पहुंचा था। इन तीन घरों के 12 लोग इसकी चपेट में आए थे जिनमें से 2 घायल थे जबकि 10 लापता हो गए थे। गांव तक मशीनरी को ले जा पाना संभव नहीं था तो प्रशासन ने अपने बचाव दलों और स्थानीय लोगों की मदद से यहां पर सर्च आपरेशन शुरू किया। आज इस सर्च ऑपरेशन के छठे दिन नौंवा शव बरामद हो गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>