Rajasthan won the National Championship for the first time, Housing Board School hoisted the flag of Rajasthan in the National Cub Bulbul Mahotsav.
शक्ति सिंह/कोटा:- कोटा भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा बरौनी बिहार में आयोजित राष्ट्रीय कब बुलबुल महोत्सव में राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा के कब बुलबुल ने राजस्थान का परचम फहराया है. कोटा से गए दल ने स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पहली बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप प्राप्त की है.
19 सदस्यीय दलों ने लिया हिस्सा
प्रधानाचार्या ममता चौधरी ने लोकल18 को बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में बिहार राज्य में बेगूसराय जिले के बरौनी स्थित वीरेंद्र शर्मा स्काउट पार्क में कब बुलबुल राष्ट्रीय महोत्सव आयोजित किया गया था. स्थानीय विद्यालय के स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में मीनाक्षी महावर, नीलम पारेता और नंदिनी प्रजापति सहित 19 सदस्यीय दल ने राष्ट्रीय महोत्सव में भाग लिया, जहां कब बुलबुल ग्रीटिंग, ग्रांड सैल्यूट, जंगल डांस, तारा स्टोरी, सिक्स कॉर्नर, बुलबुल ट्री, स्टोरी टेलिंग, प्ले, एक्टिंग, मॉडल मेकिंग, पेपर कटिंग, ड्राइंग, पेंटिंग, ग्रुप सॉन्ग, ग्रुप डांस, रेड फ्लावर और कलरव, प्रदर्शनी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं व गतिविधियां आयोजित हुई.
चैंपियनशिप पर ऐसे बनाई पकड़
प्रकाश जायसवाल ने Local18 को आगे बताया कि स्थानीय विद्यालय के दल ने पहले दिन से ही आयोजित प्रतियोगिताओं व गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप की ओर रूख कर लिया था. तत्पश्चात प्रतिदिन की आयोजित प्रतियोगिताओं में कब बुलबुल ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए चैंपियनशिप पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. आखिर समापन समारोह में जब चैंपियनशिप राजस्थान के नाम हुई, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस दौरान “दाल बाटी चूरमा- हम राजस्थानी सूरमा” के नारों ने महोत्सव को गुंजायमान कर दिया.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 13:24 IST