Published On: Sun, May 26th, 2024

Rajasthan Weather: You Can Get Relief From The Scorching Heat Of Rajasthan On May 29. – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan weather: You can get relief from the scorching heat of Rajasthan on May 29.

राजस्थान मे जारी गर्मी का सितम।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजस्थान में गर्मी के हालात ऐसे हैं कि न दिन में चैन है न रातों को आराम। बीते 24 घंटों में फलौदी का दिन सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, बाड़मेर में रात्रि का तापमान सबसे ज्यादा रहा। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले तीन दिन गर्मी का टॉर्चर जारी रहेगा। राजस्थान के सभी संभागों में दिन में हीट वेव चल रही हैं। वहीं जोधपुर, अजमेर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में उष्ण रात्रि दर्ज की गई है। आज रविवार को राजस्थान के अधिकांश जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

राजधानी जयपुर में अगले दो दिनों में अधिकतम पारा 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर उपर एक चक्रवाती संचरण बना हुआ है, जिसके चलते मौसम में यह प्रभाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में हीट स्ट्रोक से अब तक राजस्थान में कुल 18 लोगों की मौत गर्मी से हो चुकी है। शनिवार को जालौर, भीलवाड़ा और अजमेर में लू से मौतें होने की सूचना है। हालांकि अब तक इनकी पोस्टमोर्टम रिपोर्ट नहीं आई है।

29 मई से मिल सकती है राहत

29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में तथा 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। जून के प्रथम सप्ताह में राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>