Rajasthan Weather Update: Strong Storm In Eastern Rajasthan Including Jaipur Late Night, Alert For Next 3 Days – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में अगले 3 तीन दिनों तक आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार देर रात राजधानी जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में जबरदस्त अंधड़ चला।
मौसम विभाग ने राजस्थान में 9 जून तक आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया है, इससे अधिकतम तापमान में भी कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 7-9 जून के दौरान बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज आंधी, तूफान और हल्की मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिक तापमान मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल है।
पश्चिमी राजस्थान में ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार 7-9 जून को जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी, तूफान और हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 7 जून को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।