Rajasthan Weather Update: Rain In Rajasthan For Next 5 Days, Monsoon Will Enter The State From South-west – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में अगले पांच दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा 28.2 मिमी जैसलमेर में दर्ज की गई।
भीषण गर्मी के दौर के बाद राजस्थान में अब बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में वर्षा हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश जैसलमेर में हुई। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने की वजह से राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में भी इजाफा देखने को मिला है।
अब मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में अगले पांच दिनों के लिए गरज के साथ झमाझम बारिश, बिजली और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे की रह सकती है। मानसून को लेकर भी अच्छी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मानसून मुंबई में प्रवेश कर चुका है। अनुमान है कि अगले 15 से 20 दिन में मानसून सबसे पहले राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम में प्रवेश कर सकता है।
इन जिलों में रहा सर्वाधिक तापमान
करौली 42.9
जालौर 42.6
धौलपुर 42.7
अलवर 42.2
अजमेर 41.2
कोटा 41.2