Rajasthan Weather Update: Jhalawar, Udaipur, Chittor Flooded On 1st Day Of Monsoon, Kharif Sowing Accelerated – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान में झमाझम बारिश
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राजस्थान में मंगलवार को मानसून की एंट्री के बाद दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान के करीब 8 जिलों में जोरदार बारिश हुई। सबसे ज्यादा 66 एमएम बारिश झालावाड़ में दर्ज की गई। बुधवार को भी जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान में मानसून का पहला दिन 8 जिलों को तर कर गया। दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान से एंट्री लेने के बाद कल झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, पाली सहित करीब 8 जिलों में जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी जयपुर, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर सहित दक्षिणी और पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।
हालांकि मानसून और प्री मानसून के आंकड़े मिलाने पर अब तक राजस्थान में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है लेकिन पिछले तीन दिनों से पूर्वी राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के संकेत मिलने के साथ ही अब राजस्थान में खरीफ की फसल बुआई का काम भी तेजी पकड़ने लगा है।