Published On: Sun, Jul 7th, 2024

Rajasthan Weather Update: Heavy Rain Warning In Jaipur-bharatpur Divisions, Water Inflow Into Dams Continues – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan Weather Update: Heavy rain warning in Jaipur-Bharatpur divisions, water inflow into dams continues

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अगले 4 दिनों तक जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। मानसून की टर्फ लाइन आज बीकानेर और जयपुर से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जयपुर और भरतपुर संभाग में आज कुछ स्थानों पर अति वर्षा हो सकती है। हालांकि इसके बाद पूर्वी राजस्थान में मानूसन 48 घंटों के लिए कुछ कमजोर पड़ सकता है लेकिन 9 व 10 जुलाई को यह फिर से सक्रिय होगा। पश्चिमी राजस्थान में भी जोधपुर और बीकानेर में आज दोपहर बाद बारिश होने की संभावनाएं हैं।

इधर भराव क्षेत्रों में हुई अच्छी बारिश के बाद बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है। मानूसन के आगमन से पहले राजस्थान के 590 बांध पूरी तरह तरह खाली हो चुके थे। वहीं अब पहले दौर की वर्षा के बाद यह संख्या घटकर 471 रह गई है। इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है। बारां जिले के शाहबाद में सबसे अधिक 195 मिमी बारिश हुई।

वहीं पूर्वी राजस्थान में आने वाले टोंक जिले के देवली में 155 मिमी, मालपुरा में 155 मिमी, पीपलू में 142 मिमी, टोंक तहसील में 137 मिमी, टोडारायसिंह में 126 मिमी और नगर फोर्ट में 115 मिमी बारिश हुई।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>