rajasthan weather imd orange alert for thunderstorm and heavy rainfall in rajasthan

ऐप पर पढ़ें
Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में 26 से 30 जून के दौरान मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इस दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस रिपोर्ट में जानें राजस्थान के किन जिलों में होगी भारी बारिश…
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अब अनुकूल हैं। मौजूदा वक्त में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर केंद्रित है। साथ ही उत्तर पश्चिम राजस्थान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र बना हुआ है।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिन तक राजस्थान में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। यही नहीं 26 और 27 जून को पश्चिमी राजस्थान में गरज, चमक और तूफानी हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान हवा की स्पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 से 30 जून के दौरान पूर्वी राजस्थान जबकि 26 और 27 जून को पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यदि अगले 24 घंटे की बात करें तो अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, जयपुर, झुंझुनू, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर नागौर, पाली, दौसा जिलों में विभिन्न जगहों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य जिलों में 26 और 27 जून को हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में 30 जून तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान विभिन्न जिलों में भारी बारिश होगी। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आगामी 48 घंटों के दौरान जयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से ज्यादा भारी बारिश की संभावना है। 28 से 30 जून के दौरान भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।