Rajasthan Weather Heavy Rains In Rajasthan Relief From Heat Wave Know When Monsoon Will Arrive – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान में बारिश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में आज यानी गुरुवार को राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में प्री-मॉनसून की बारिश हुई। इसके चलते दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। जयपुर में शाम साढ़े पांच बजे करीब 34 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया, जो बुधवार के मुकाबले 3.7 डिग्री कम रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, आज एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम श्रेणी की बारिश हुई। अनुमान है कि 24 जून से उदयपुर और कोटा संभाग में बारिश की गतिविधि बढ़ेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी। प्रदेश में आद्रता की मात्रा भी 30 से 75 प्रतिशत तक हो गई है, जिससे बारिश के आसार बनने लगे हैं।