Rajasthan Weather Forecast Today: Western Disturbance Will Be Towards South In The Second Week Of November – Amar Ujala Hindi News Live
कड़ाके की सर्दी पड़ेगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान में इस बार दिसंबर से जनवरी के बीच तेज कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। हालांकि नवंबर महीना चल रह है, लेकिन तापमान में अभी ज्यादा गिरावट नहीं आई है, लेकिन अगले सप्ताह तक हिमालय से चलने वाली हवाओं का रुख दक्षिण की तरफ होगा। इसके बाद राजस्थान में सर्दी का प्रभाव और तेजी से बढ़ेगा।
राजस्थान में सर्दी की एंट्री हो रही है। कई जिलों में पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। जयपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सीकर में अधिकतम तापमान 37.6 व न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया। कोटा में अधिकतम तापमान 33.5 व न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसी तरह करौली में 16.9, जोधपुर में 19.8, जालोर में 17 और धौलपुर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री रहा।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। बीते 24 घंटों की बात करें तो बाड़मेर सबसे गर्म इलाका रहा। यहां सर्वाधिक तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर वेस्टर्न डिर्स्टबेंस की ऊंचाई ज्यादा है।
इसके चलते अभी हिमालय के पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी नहीं हो रही है। यही वजह है कि अभी ठंड कम महसूस हो रही है। लेकिन नवंबर के दूसरे सप्ताह से इन वेस्टर्न डिर्स्टबेंस की दिशा दक्षिण की तरफ हो जाएगी, जिससे इनका प्रभाव जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड में पड़ने लगेगा. इसके बाद ही राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी प्रभाव दिखने लगेगा।