Rajasthan Weather Forecast Today: Imd Heavy Rain Dust Storm Alert In Jaipur, Jodhpur, Bikaner And Ajmer Mausam – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान के कई इलाकों में तेज अंधड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाकिस्तान की तरफ से आ रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में तेज आंधी आ सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। राजधनी जयपुर में शनिवार सुबह ही आसमान धूल से भर गया।
बीते 2 दिनों से राजस्थान के कई इलाकों में अंधड़ चल रहा है। इससे लू का असर खत्म हो गया है और अधिकतम तापमान में भी कमी आ रही है। बीकानेर, चूरू में हवा की रफ्तार 70 तो जयपुर में 48KM प्रति घंटा दर्ज हुई। मौसम विभाग ने 9, 10 और 11 जून को भी कुछ जिलों में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है।
जैसलमेर में ओले गिरे
झुंझुनूं के पिलानी में शुक्रवार दोपहर बाद अच्छी बारिश हुई। यहां एक इंच (24.5MM) बरसात दर्ज हुई। सीकर के फतेहपुर में भी 4 एमएम बारिश हुई। उदयपुर, भीलवाड़ा, समेत कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। साथ ही जैसलमेर में ओले भी गिरे।