Rajasthan Weather: राजस्थान का तापमान @ 47.6°C डिग्री, तप रही धरती , IMD ने जारी किया ये अलर्ट

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. प्रदेश में भीषण और आग उगलती गर्मी का दौर जारी है. कई दिनों से राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 45 डिग्री के आस-पास या उससे ज्यादा दर्ज किया गया है. इसके अलावा सीमावर्ती जिलों में तो गर्मी ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं. शुक्रवार को जैसलमेर में देश में सबसे ज्यादा 48 डिग्री तापमान दर्ज किया गया और शनिवार को भी यहां 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगमी दिनों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा आज से नौतपा भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में अब गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
इधर, मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को राज्य में राज्य में गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, झुंझुनू और सीकर जिलों के कुछ भागों में बारिश और तेज आंधी दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य में मौसम शुष्क रहा. वहीं, राज्य में कहीं कहीं दिन और रात दोनों समय गर्म हवाओं का दौर जारी रहा. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 47.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अंता बारां में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 17 से 65 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य शहरों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 44.2 डिग्री, अलवर 40.0 डिग्री, जयपुर में 42.0 डिग्री, सीकर में 43.5 डिग्री, कोटा में 44.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री, बाड़मेर में 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 47.0 डिग्री, जोधपुर में 45.0 डिग्री, बीकानेर में 46.6 डिग्री, चूरू में 45.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 44.6 डिग्री और माउंट आबू में 35.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 29.5 डिग्री, जयपुर में 31.2 डिग्री, सीकर में 28.5 डिग्री, कोटा में 31.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.2 डिग्री, बाड़मेर 28.8 डिग्री, जैसलमेर में 28.4 डिग्री, जोधपुर में 31.0 डिग्री, बीकानेर में 33.0 डिग्री, चूरू में 30.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.7 डिग्री और माउंट आबू में 20.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगमी दिनों में तीव्र हीटवेव एवं तेज मेघगर्जन आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार, तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्री दौर आगामी तीन दिन जारी रहने को संभावना है. इसके अलावा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटो में 1 से 2 डिग्री ओर बढ़ोतरी होने व 48 डिग्री के ऊपर दर्ज होने की भी संभावना है. इसके अलावा अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में आगामी 2 से 3 दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री, हीटवेव दर्ज होने की संभावना है. पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से आगामी 4-5 दिन राज्य के कुछ भागों में शाम के समय तेज मेघगर्जन व तेज अंधड़ 50-60 Kmph भी दर्ज होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: पार्टनर साथ घूमने का है प्लान, जयपुर के इन 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर, फोटोशूट और रील बनाने में आएगा मजा
प्रदेश में 20 से 25 जून के बीच मानसून की दस्तक
मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 20 से 25 जून के बीच राजस्थान में मानसून प्रवेश करने की संभावना है. इसकी एंट्री भी उदयपुर व कोटा संभाग से होगी. दक्षिण पश्चिम मानसून की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह अनुमान जताया गया है. देश में सबसे पहले केरल में मानसून पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार यह 16 साल में पहली बार है जब मानसून इतनी जल्दी आया.