Rajasthan Thappad Kand Video; Naresh Meena Vs SDM | Tonk Violence | एक थप्पड़ से भड़के लोग, VIDEO में देखे पूरी घटना: ग्रामीण-पुलिस के बीच झड़प,गाड़ियों में लगाई आग;अधिकारी हड़ताल पर – Rajasthan News
राजस्थान की देवली-उनियारा (टोंक) विधानसभा में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान हुआ बवाल रातभर चला। विधानसभा के समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। ग्रामीणों ने वोटिंग का टाइम खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टियों को भी
.
रात 8 बजे तक मतदान हुआ। इस बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे। इसी बीच अचानक पौने दस पुलिस और ग्रीमणों के बीच झड़प शुरू हो गई। जमकर पथराव हुआ और पुलिस ने भी लाठीचार्च किया। गाड़ियों में आग लगाई गई। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। हालांकि अभी मौके पर शांति है और पुलिस जाब्ता तैनात है। नरेश मीणा गुरुवार सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर दोबारा धरना स्थल पर पहुंचे।
वीडियो में देखे देवली-उनियारा के समरावता गांव में एक थप्पड़ से कैसे बदला पूरा घटनाक्रम…।
ये खबर भी पढ़ें…
राजस्थान में SDM को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार:पुलिस से भीड़ ने छुड़ाया था, वोटिंग के बाद हुई थी आगजनी-पथराव; प्रदेशभर के अधिकारी हड़ताल पर
राजस्थान की देवली-उनियारा (टोंक) में वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधानसभा के समरावता गांव में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे गिरफ्तारी हुई। इससे पहले बुधवार रात गांव में हुए बवाल में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें 10 पुलिसवाले भी शामिल हैं। पूरे एरिया में 60 से ज्यादा गाड़ियों को भी उपद्रवियों ने फूंक दिया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
2. देवली-उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को थप्पड़ जड़ा:रामगढ़ में बूथ के पास जुटी भीड़, पुलिस ने खदेड़ा; 7 सीटों पर हुई 69.29% वोटिंग
दिनभर हुई वोटिंग के दौरान कई विवाद भी सामने आए। देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को अमित चौधरी के थप्पड़ जड़ दिया। मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी हाथापाई हुई। नरेश मीणा पर जबरन पोलिंग बूथ में घुसने का आरोप है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)