Published On: Sat, Nov 16th, 2024

Rajasthan Team Formed For The 68th National Hockey Championship – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan team formed for the 68th National Hockey Championship

हॉकी के खिलाड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


68वीं 17 वर्ष छात्र-छात्रा राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता को लेकर राजस्थान की टीम के खिलाड़ियों को यहां केकड़ी के पटेल मैदान पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता 22 से 27 नवंबर तक हरियाणा के रोहतक में आयोजित होगी। यह प्रशिक्षण शिविर महात्मा गांधी राजकीय पायलेट विद्यालय केकड़ी के तत्वावधान में 15 से 19 नवंबर तक आयोजित किया गया है। 

शिविराधिपति एवं प्रधानाचार्य अशोक जेतवाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में छात्रों की टीम को हनवन्त सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एवं छात्राओं की टीम को पिंकी कुमारी के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दोनों ही वर्गों की टीमें हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के हॉकी मुकाबले में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उन्होनें बताया कि राजस्थान की टीम में खिलाड़ियों का चयन कर टीमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। दोनों ही वर्गों में शुरुआती तौर पर 28-28 खिलाड़ी सूचीबद्ध किए गए थे, जिनमें से खेल कौशल व प्रदर्शन के आधार पर 18-18 खिलाड़ियों का चयन कर टीम को अंतिम रूप दिया गया। राजस्थान की टीम में केकड़ी के भी दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित राज्य दल 20 नवंबर को रोहतक के लिए रवाना होगा, जहां 22 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होगा।

राजस्थान हाॅकी टीम 17 वर्ष छात्र

छात्र टीम में आर्यन चौधरी, परमेश्वर चौधरी, एजाज बिसायती, गगनदीप सिंह, मनीष, आदित्य प्रताप सिंह, सोनू बलाई, मनीष सियाग, अर्जुन, बबलू, हर्षदीप सिंह, करणवीर सिंह, विजयपाल, आदित्य राय, हिमांशु, अंकित राठौर, तनवीर व आदित्य शामिल किये गए हैं।

राजस्थान हाॅकी टीम 17 वर्ष छात्रा

छात्रा टीम में रविना, मनभर, पूजा जाट, सोनू, सुनिता, योगिता, अनुष्का, पुष्पा कंवर, सोनिया, प्रियंका, अंजलि, ममता, यशवी, स्नेहा, खुशबू, पायल, मुस्कान व पिंकी चौधरी शामिल की गई हैं। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करना है। केकड़ी जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा इस शिविर की देखरेख कर रहे हैं। इस आयोजन के माध्यम से राज्य और राष्ट्रीय स्तर की नई हॉकी प्रतिभाओं को तराशा जाएगा।

यह प्रशिक्षण न केवल खिलाड़ियों की तकनीकी क्षमता को निखारेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से भी तैयार करेगा। शिविर का सफल आयोजन भविष्य में केकड़ी को भी खेल क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होगा। शिविर में राष्ट्रीय स्तर के कोच आने से केकड़ी के खिलाड़ियों को भी कुछ नया सीखने को मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि हॉकी खेल में केकड़ी के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी असाधारण खेल प्रतिभा का परिचय दिया है। इन खिलाड़ियों में राधामोहन शर्मा, रामनिवास सेन, किशोरीलाल यादव, हंसराज मेधवंशी, ओमप्रकाश अग्रवाल, रतनलाल वर्मा सहित कई नाम शामिल हैं, जिन्होंने हॉकी में केकड़ी का नाम रोशन कर इस शहर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी। ये खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के साथ भी शिविर में भाग ले चुके है। इनमें से कई खिलाड़ी अब दिवंगत हो गए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>