Published On: Sun, Dec 8th, 2024

Rajasthan roadways bus conductor died in the accident The crowd kept watching



चूरू. बदलते समय के साथ मानवता भी अब दम तोड़ती जा रही है. कुछ ऐसा ही वाक्या राजस्थान के चूरू में देखने को मिला, जहां एक हादसे में घायल हुआ शख्स सड़क पर तड़पता रहा और भीड़ तमाशबीनों की तरह देखती रही. सड़क पर तड़पते शख्स की सांसो की डोर उखड़ती रही और लोग वीडियो बनाते रह गए. छोटी काशी के नाम से मशहूर चूरू में हुए इस कृत्य की हर कोई निंदा कर रहा है.

सड़क पर तड़पते शख्स को अस्पताल लेकर पहुंचने वाले शहर की अग्रसेन नगर कॉलोनी निवासी संजय शर्मा बताते हैं कि घर से स्टेशन की तरफ जा रहे थे कि तभी अग्रसेन नगर फाटक पर जमा भीड़ देख रुक गए. जाकर देखा कि एक शख्स जमीन पर पड़ा तड़प रहा है और उसके आस पास ख़डी भीड़ देख रही है. इसके बाद बिना किसी देरी के घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्स्कों ने घायल शख्स को मृत घोषित कर दिया. संजय बताते हैं कि समय से घायल को अस्पताल पहुंचाया जाता तो, शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी.

मृतक रोडवेज बस में था कंडक्टर

रोडवेज़ के ट्रैफिक मैनेजर मनीष सांगवान ने बताया कि सरदार शहर डिपो की रोडवेज बस सरदार शहर-जयपुर एयरपोर्ट चलती है. यह बस चूरू पहुंचकर आगे जयपुर के लिए रवाना हुई थी कि तभी अग्रसेन नगर रेलवे फाटक पर बस जाम में खड़ी थी. जानकारी अनुसार जाम में फंसे बस को निकलवाते समय बस कंडक्टर दयालपुरी ट्रक और बस के बीच दब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. रोडवेज बस के कंडक्टर सीकर बाजोर निवासी 32 वर्षीय दयाल पुरी है.

पिता की भी हादसे में हुई थी मौत 

रोडवेज़ डिपो के ट्रेफिक मैनेजर मनीष सांगवान ने बताया मृतक दयाल पुरी के पिता भी रोडवेज़ में कर्मचारी थे, उनकी भी एक हादसे में मौत हुई थी. दयाल पुरी का अपने पिता की जगह अनुकंपा पर नौकरी लगा था और रोडवेज़ बस में परिचालक के पद पर कार्यरत था.

Tags: Churu news, Local18, Rajasthan news, Rajasthan Roadways, Road Accidents

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>