Rajasthan Result : राजस्थान में लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर और ANM भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से डायरेक्ट चेक करें
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
RSMSSB Result 2024 : राजस्थान में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की दो लंबित भर्तियों के रिजल्ट घोषित किये. बोर्ड ने लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इसमें 1936 में से 1833 उम्मीदवार योग्य पाए गए. बोर्ड ने सहायक रेडियोग्राफर भर्ती परीक्षा की भी अंतिम चयन सूची जारी की. अंतिम चयन सूची में 966 में 855 का नाम है. रिजल्ट विभाग की वेबसाइट https://rajswasthya.nic.in/ पर जाकर चेक किया जा सकता है.
लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का अनारक्षित वर्ग के पुरुष का कटऑफ 59.318 फीसदी और महिला का 55.367 फीसदी है. जबकि ओबीसी कैटेगरी के पुरुष का कटऑफ 52.526 फीसदी और महिला का 51.114 फीसदी है. कटऑफ यहां देखें.
एएनएम भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी
कर्मचारी चयन बोर्ड ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ANM भर्ती 2023 रिजल्ट भी घोषित कर दिया है. इसके जरिए एएनएम के 3058 रिक्त पों पर भर्ती होगी. अब चयनित उम्मीदवारों की पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम की संविदा पर भर्ती होगी. इसके तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2770 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 288 वैकेंसी है. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर चेक किया जा सकता है.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 24:28 IST