Published On: Wed, Jul 3rd, 2024

Rajasthan Rajsthan Budget 2024 Livbudget 2024 Session Live Updates Bhajanlal Sharma Diya Kumari News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


11:57 AM, 03-Jul-2024

सदन की कार्रवाई कल तक स्थगित

बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा अध्यक्ष पर माइक बंद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब तक लोकसभा में स्पीकर विपक्ष का माइक बंद कर रहे थे, अब विधानसभा में भी यही हो रहा है।

हंगामे के बीच स्पीकर वासुदेव देवनानी ने हाथरस हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी।

11:48 AM, 03-Jul-2024

राज्य को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ली शपथ

मुख्यमंत्री भजनलाल समेत राज्य के सभी विधायकाें ने राजस्थान को प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाने के लिए शपथ ली। इससे पहले बागीदौरा से उपचुनाव जीतकर आए बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को शपथ दिलाई गई।

11:21 AM, 03-Jul-2024

राज्यपाल का अभिभाषण नहीं होने से हुआ हंगामा

सदन की कार्रवाई की शुरुआत में ही राज्यपाल का अभिभाषण नहीं हाेने पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कहना था कि यह असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि जब भी सदन का नया सत्र शुरू होता है तो उसमें राज्यपाल का भाषण कराया जाना जरूरी होता है। 

राज्यपाल का अभिभाषण नहीं होने पर इसे असंवैधानिक करार पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि यह विधानसभा का दूसरा सत्र है, पहले सत्र में ही राज्यपाल के अभिभाषण का प्रावधान है। पटेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गलत व्याख्या कर रहे हैं।

10:54 AM, 03-Jul-2024

Rajsthan Budget 2024 live: हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई स्थगित, हाथरस हादसे के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में हुई थी बैठक

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी हुई, जिसमें सत्र चलाने को लेकर चर्चा हुई। देवनानी ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में जानकारी भी दी कि छह माह पहले जो पहला सत्र बुलाया गया था, उसमें लगाए गए प्रश्नों में से 92 प्रतिशत प्रश्नों के जवाब आ गए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>