Rajasthan Pratapgarh Bus Accident Photos Update | Dhariyavad News | धरियावद में लोक परिवहन की बस पलटी, 2 की मौत: 4 लोग गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर, 23 घायल; उदयपुर से प्रतापगढ़ जा रही थी बस – pratapgarh (Rajasthan) News

प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में एक लोक परिवहन बस पलट गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 23 लोग गंभीर घायल हो गए। इनमें से 4 लोगों की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा शनिवार दोपहर करीब 1 बजे कस्बे के बांसी घाटे
.
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, किसी जंगली जानवर के सामने आने की वजह से ड्राइवर का बस से संतुलन बिगड़ गया। जिससे बस पलट गई। बस के नीचे दो और लोग दबे हुए है। हादसे में एक युवती समेत दो यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान धरियावद थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। वहीं दुर्घटना में दो परीक्षार्थी समेत 23 यात्री घायल हो गए हैं।

बस पलटने की वजह से एक युवक नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जेसीबी-हाइड्रा मशीन से उठाई बस
बस को उठाने के लिए प्रशासन को जेसीबी और हाइड्रा मशीनें मौके पर बुलानी पड़ी। बड़ी ही मशक्कत के बाद बस को सीधा किया गया। इधर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए घायल यात्रियों का रेस्क्यू किया जा सका। बस में जिन दो लोगों की मृत्यु हुई है, फिलहाल तक उनकी पहचान नहीं हो सकी थी।
यह लोग हुए घायल-
- बापूलाल (50) पुत्र हीरजी मांडकला
- मुस्कान (19) पुत्री निस्तार अहमद
- नाजिया (19) पुत्री निस्तार अहमद भिंडर
- रुखसाना (54) पत्नी निस्तार अहमद निवासी भिंडर
- सूरज (30) पुत्र पूनिया मीणा
- रमेश पुत्र (14) लक्ष्मी चंद मीणा
- देव (40) पुत्र भेरा मीणा
- भंवर सिंह (71) पुत्र हुकुम सिंह
- नानालाल (14) पुत्र केसुरम
- केशु (15) पुत्र नाथूराम
- नारायण (30) पुत्र कानूराम
- पूंजी लाल (15) पुत्र राम
- धमाल सिंह पुत्र राम सिंह
- भीमराज पुत्र नथिया
- धनराज पुत्र राम
- मेघराज पुत्र लक्ष्य
- देवीलाल पुत्र लक्ष्मण लाल मेघवाल
- भक्ति पुत्र हरजिया
- भुर्जी पुत्र भंवर मीणा

बस में फंसे लोगों को बाहर निकालते हुए राहगीर।