Published On: Wed, Jun 19th, 2024

Rajasthan Police Arrested Seven Suspects With Cash Worth Rs 28 Lakh In Ajmer Interrogation Continues – Amar Ujala Hindi News Live


Rajasthan Police arrested seven suspects with cash worth Rs 28 lakh in Ajmer interrogation continues

सात लोग पुलिस गिरफ्त में
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान जनाना अस्पताल के पास 28 लाख 55 हजार रुपये के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा बुधवार को किया गया।

क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि विगत रात नाकाबंदी के दौरान जनाना रोड के आसपास सात लोगों को 28 लाख 55 हजार रुपये की राशि के साथ गिरफ्त में लिया है। सातों लोगों से मामले को लेकर गहनता से पूछताछ की गई, कि पैसा कहां से लाए थे और पैसा कहां ले जा रहे थे। युवकों के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने 28 लाख 55 हजार की राशि को जब्त कर सभी को गिरफ्त में लिया।

फिलहाल, यह एक जांच का विषय बना हुआ है कि पैसा हवाले का था या अन्य और किसी कारण वश यह पैसा लेकर कहां से आए थे और कहां जा रहे थे। पुलिस के द्वारा पूरे मामले को लेकर पड़ताल की जा रही है। पुलिस के द्वारा जब्त की गई राशि 28 लाख 55 हजार रुपये की राशि अधिक होने के कारण इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दी गई। फिलहाल, पुलिस मामले को लेकर अनुसंधान में जुटी हुई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>