Published On: Mon, Jul 1st, 2024

Rajasthan Panchayat by-election results how many seats BJP and Congress got – राजस्थान पंचायत उपचुनाव के नतीजे, BJP


ऐप पर पढ़ें

राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग ने 30 जून को हुए विभिन्न जिला परिषदों, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों, सरपचों और वार्ड पंचों के हुए उपचुनाव के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिये। आयोग द्वारा जारी परिणामों के अनुसार बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सीकर और सिरोही में जिला परिषदों के चार उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन और एक निर्दलीय निर्वाचित हुए हैं।

राज्य के 16 पंचायत समिति सदस्यों के लिये हुए उपचुनाव में छह में भाजपा, छह में कांग्रेस और चार निर्दलीय विजयी हुए हैं। ग्राम पंचायतों में सरपंचों के लिये हुए उपचुनाव में जयपुर ग्रामीण जिले की गोविंदगढ़ पंचायत समिति की खेजरोली ग्राम पंचायत हरफूल सरपंच चुने गये। सवाई माधोपुर जिले की सवाई माधोपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत छारोदा में गिरधारी लाल जाट निर्वाचित हुए। जबकि आठ ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुने गये। कुल 36 ग्राम पंचायतों में 19 महिलायें सरपंच चुनीं गयी। निर्वाचन आयोग के अनुसार 11 वार्ड पार्षदों के लिय हुए उपचुनाव में छह भाजपा, चार कांग्रेस और एक निर्दलीय प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं।

बीते साल हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा ने जोरदार वापसी की थी। इन चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद भाजपा ने राजस्थान में सरकार बनाई थी। प्रदेश में जीत मिलने के बाद राजस्थान का नया सीएम कौन होगा इस बात पर कई दिनों तक संशय बना रहा। अंत में राजनाथ सिंह द्वारा वसुंधरा राजे को दी गई पर्ची में भजनलाल शर्मा का नाम निकला। इसके बाद भाजपा विधायक भजनलाल शर्मान ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। भजनलाल शर्मा के साथ दो उपमुख्यमंत्रियों ने भी शपथ ली थी। प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। अब उनके कार्यकाल को 6 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के लिए कई फैसले लिए हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>