Rajasthan News: Ras Association Furious After Slapping Sdm, Demands Immediate Arrest Of Naresh Meena – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उपचुनाव के दौरान देवली-उनियारा विधानसभा में तैनात एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा अब बीच चुनाव में गिरफ्तार हो सकते हैं। थप्पड़ कांड के बाद आरएएस एसोसिएशन ने मुख्य सचिव से मिलकर नरेश मीणा को गिरफ्तार करने की मांग की है।
आरएएस एसोसिएशन ने दी चेतावनी
एसोसिएशन चेतावनी दी है कि यदि नरेश को गिरफ्तार नहीं किया गया तो RAS पेन डाउन हड़ताल कर देंगे। वहीं दूसरी ओर टोंक एसपी ने समरावता में भारी पुलिस फोर्स को बुला लिया है। इससे मतदान के बीच ही इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं और उनका कारवां बड़ा होता जा रहा है। समय बीतने के साथ-साथ उनके समर्थकों की भीड़ बढ़ रही है, जिससे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।
छावनी में तब्दील हुआ इलाका
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एडिशनल एसपी ब्रजेन्द्र सिंह भाटी और गीता चौधरी समेत अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ ही भारी पुलिस जाब्ता गांव में बुला लिया गया है। इस वक्त पूरा समरावता गांव छावनी में तब्दील हो चुका है। मौके पर भारी तनाव व्याप्त है।
जाट समाज हुआ नाराज
मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने की घटना के बाद टोंक में जाट समाज बुरी तरह नाराज हो गया है। बड़ी संख्या में लोग लामबंद होने लगे हैं। नरेश मीणा के पोस्टर जलाए जा रहे हैं।